Wednesday, August 11, 2010

संदेश

बहुत से लोग हमेशा अविश्व्स्त होते हैं। उनमें आत्म विश्वास नहीं होता। उनमें शक्ति, योग्यता और गुण होते हैं, लेकिन उन्हें अपनी योग्यता और गुणों मे और सफलता पाने में विश्वास नही होता। यह एक प्रकार की कमजोरी है जो सभी प्रयासो में असफलता लाती है। विश्वास एक प्रकार की शक्ति है। इससे इच्छा शक्ति विकसित होती है। विश्वास आधी सफलता है। तुमको अपनी शक्ति को पूरी तरह पहचानना चाहिये। वह व्यक्ति जिसमें विश्वास होता है, अपने सभी प्रयासो और कार्यों मे सदैव सफल होता है।

श्री साई सच्चरित्र



श्री साई सच्चरित्र

आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 1

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 2


आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

Sai Aartian साईं आरतीयाँ