Friday, October 18, 2013

श्री सरस्वती वन्दना


श्री सरस्वती वन्दना 

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या विना वरद दण्ड मण्डितकरा या श्वेतपद्मासना !
या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवै: सदा वन्दिता
सा मान पातु सरस्वती भगवती नि:शेषजाड्यापहा !!
जो कुंद फूल, चन्द्रमा बर्फ और हार के समान श्वेत हैं, जो शुभ्र वस्त्र पहनती हैं, जिनके हाथ उत्तम वीना से सुशोभित हैं, जो श्वेत कलासन पर बैठती हैं, ब्रह्मा, विष्णु, महेश आदि देव जिनकी सदा स्तुति करते हैं और जो सब प्रकार की जड़ता हर लेती हैं, वे भगवती सरस्वती मेरा पालन करे!!
और पढ़ें 

मंत्र संग्रह (Mantra in Hindi)

श्री साई सच्चरित्र



श्री साई सच्चरित्र

आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 1

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 2


आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

Sai Aartian साईं आरतीयाँ