Saturday, June 8, 2013

श्री सदगुरू सांईनाथ के ग्यारह ( 11 ) वचन


१. जो शिरडी में आएगा,आपददूर भगायेगा
२.बड़े समाधि की सीडी पर,पाव तले दुःख की पीडी पर
३.त्याग शरीर चला जाऊँगा ,भक्त हेतु भागा आऊँगा
४.मन मे रखना पूरण विश्वास ,करे समाधि पूरी आस
५.मुझे सदा जीवित ही जानो ,अनुभव करो सत्य पहचानो
६. मेरी शरण आ खाली जाये,हो तो कोई मुझे बताये
७.जैसा भाव रहा जिस जन का,वैसा रूप रहा मेरे मन का
८.भार तुम्हारा मुझ पर होगा,वचन न मेरा झूठा होगा
९.आ सहायता ले भरपूर,जो माँगा वह नही है दूर
१०.मुझमें लीन वचन मन काया, उसका ऋण न कभी चुकाया
११.धन्य-धन्य वे भक्त अनन्य ,मेरी शरण तज जिसे न अन्य

श्री साई सच्चरित्र



श्री साई सच्चरित्र

आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 1

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 2


आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

Sai Aartian साईं आरतीयाँ