बोल सको तो मीठा बोलो,
कटु बोलना मत सीखो ,
जला सको तो दिये जलाओ ,
दिलो को जलाना मत सीखो ,
मिटा सको तो क्रोध मिटाओ ,
प्रेम मिटाना मत सीखो ,
बिछा सको तो फुल बिछाओ ,
सुल बिछाना मत सीखो ,
लगा सको तो बाग लगाओ ,
आग लगाना मत सीखो ,
और जा सको तो सत्संग जाओ ,
कुसंग जाना मत सीखो ,,,,,,,.
*श्री राधे राधे बरसाने वाली राधे ...........बरसाने वाली राधे हमें ...श्याम से मिला दे ..*
Shirdi Sai
Pages
Saturday, June 12, 2010
श्री साई सच्चरित्र
श्री साई सच्चरित्र
आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !
श्री साई सच्चरित्र अध्याय 1
आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !