शरीर की इन्द्रिया -मन -बुद्धि इन सभी की अपनी सीमाएं है, जिनके लिए आत्मा एक विषय है I आत्मा स्वयं अनादी और अभोक्ता होते हुए भी, इनके कारण कष्ट भोगती है जो कर्मो के फलस्वरूप उत्त्पन्न होते है I
(CI 73 Adhaya 08 Sai Sachitra Dr R.N.Kakria)
आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !
आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !