Saturday, November 15, 2014

Sri Krishna

Whatever a great man does, that, others follow; whatever he sets up as the standard, that, the world follows.
-Lord Sri Krishna 3.21

Sai say"s,

Friday, November 14, 2014

Wednesday, November 12, 2014

Sri Krishna

The fruit of good action, they say, is Sattvic and pure; verily the fruit of Rajas is pain and ignorance is the fruit of Tamas.

Sai say"s,

Quote of the Day

Stop doing PERMANENT 
things with TEMPORARY 
people.....!!

Tuesday, November 11, 2014

राम नाम की महिमा


राम नाम की महिमा
कुछ लोग राम नाम का अभ्यास करते हुए उनके रूप का ध्यान करते हैं जबकि जो लोग भगवान का निर्गुण रूप का ध्यान करते हैं वह सदा प्रकाश तथा आंतरिक चेतना पर ध्यान जमाते हैं।

Om Sai

Thursday, November 6, 2014

राम नाम की महिमा


राम नाम की महिमा

शास्त्रों में दस नाम अपराध बताए हैं। राम नाम का अभ्यास करते हुए हर किसी को इन अपराधों से बचना चाहिए। 
१.राम नाम की शक्ति का दुरुपयोग करना।
२.अपने गुरु के बारे में मजाक में बात करना।
३.भक्तों तथा संतों की निंदा करना।
४.यह सोचना कि राम नाम की महिमा बढ़ा चढ़ा कर बताई गई है।
५.वेद , रामायण, श्रीमदभागवत तथा भागवत गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों को साधारण पुस्तकों को जान कर व्यवहार में लाना।
६.राम नाम को दूसरी साधनाओं के बराबर जानना।
७. नास्तिक जीवों के साथ राम नाम की महिमा के बारे में विवाद करना।
८.भगवान के भिन्न भिन्न नामों की शक्ति को अधिक या कम समझना।
९.भगवान के रूप और भगवान के नाम में भेद करना ।
१०.इन्द्रियों के मौजमजे के लिए अधिक धन खर्च करना।


इन दस अपराधों में से १. और २. मुख्य अपराध है इसलिए किसी भी हालत में यह अपराध नहीं होने चाहिए।

Sai say"s,

Happy Guru Nanak Day

Monday, November 3, 2014

Happiness

Sai say"s,

राम नाम की महिमा


राम नाम की महिमा
राम नाम जहाँ तक हो सके निष्काम भाव से लेना चाहिए। मन में किसी प्रकार के संसारी लाभ या प्राप्ति का विचार नहीं आना चाहिए तब राम नाम पूर्ण फल देता है,पूर्व जन्मों के पाप तथा उल्टे संस्कार धुल जाते हैं, साधक की चित शुद्धि हो जाती है। ऐसे पवित्र हृदय में भगवान के लिए अच्छी भक्ति उत्पन्न हो जाती है,जहाँ शुद्ध प्रेम तथा भक्ति है वहाँ राम है ही।

Sunday, November 2, 2014

Trust in God


Trust in God is all about trusting the almighty. You need to trust God since we are all God’s creations. God is omnipotent, omniscient and omnipresent. Trust in God gives you a lot of strength and belief in whatever you do. You feel you have the support of God in every Endeavour that you engage yourself in. everything happens for your own good. So, expect the best to happen and you will always be content and satisfied.

Sai say"s,

Saturday, November 1, 2014

smile

There are hundreds of languages...
but a smile speaks them all.....!!!

Sai say's

राम नाम की महिमा


राम नाम की महिमा
पूर्ण भाव और श्रद्धा से निरंतर मानसिक जप करने से अंतःकरण में अजपा जप शुरू हो जाता है । सब सांसारिक कार्य करते हुए भी मन अंतरंग में राम नाम लीन रहता है स्वास स्वास से घट में अमृत पीता है।

श्री साई सच्चरित्र



श्री साई सच्चरित्र

आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 1

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 2


आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

Sai Aartian साईं आरतीयाँ