Tuesday, February 28, 2012

ॐ साईं राम

ॐ साईं राम
धर्म, अर्थ, और काम की प्राप्ति अपने प्रयत्न से हो सकती है, परन्तु मोक्ष की प्राप्ति तो केवल गुरुकृपा से ही सम्भव है । 
(Adhaya 32, Shri Sai Satchitra, Shirdi Sansthan)

Saturday, February 25, 2012

ॐ साईं राम,
माया जाल में उलझे सारे,चैन न किसी को आये
बिना भक्ति के दुनिया सारी,रैन दिवस दुःख पाए 
वही सुखी है प्राणी है जग में,बाबा जिसको तेरा सहारा मिल जाये 
कृपा तेरी मेरे साईं सब को पार लगाये 
(साईं कृपा हम सब पर बनी रहे)
   

Friday, February 24, 2012

Prathna

ॐ साईं राम,
बाबा तू ही सच्चा मीत है और सच्चा तेरा प्यार है 
भूले भटके जीवों का बस तू ही मददगार है 
श्री साईं कृपा सदैव हम सब पर बनी रहे 

Saturday, February 11, 2012

Prarthna जय श्री साईं,

जय श्री साईं,
तुम अनाथ के नाथ हो साईं,
हर विपदा में साथ हो साईं |
दया का रखते साथ हो साईं,शरणागत के हो रखवाले साईं ||
साईं कृपा हम सब पर बनी रहे !!
    

श्री साई सच्चरित्र



श्री साई सच्चरित्र

आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 1

श्री साई सच्चरित्र अध्याय 2


आओ मिलकर पढ़ें और साथ जुड़ें !

Sai Aartian साईं आरतीयाँ